Friday, 26 July 2013

अनकही बातें..!


है दिल में कुछ हलचल,
कुछ अजीब कशमकश है!
कहना तो है बहुत कुछ,
पर शायद शब्द आज कम हैं!

होंठों पर मुस्कुराहट,
पर दिल यह बेचैन!
है चेहरे पर हँसी,
पर आँखें क्यू नम हैं?
 
जसबात तो दिल में,
कई एसे छुपे हैं,
कहना तो है लेकिन,
ना कहते बने हैं!

 शायद कभी हो जाए कुछ ऐसा,
हॉंसला कहीं से जाए कुछ ऐसा!
केह सकूँ मैं दिल की, हर वो एक बातें,
जो आज ना मुझसे कहते बने हैं!

 

My Little Girl!

Tiny hands and tiny feet, Glittery eyes and chubby cheeks! I hold you smile, though teary eyes,  With loads of love and Joy inside! ...